सोनभद्र के बभनी थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल विशाल यादव (48) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. विशाल रविवार की सुबह बैडमिंटन खेलकर वापस कमरे पर आ गए थे. इसी दौरान अचानक सीने में बेचैनी होने लगी. स्थानी थाने की पुलिस उनको म्यांमारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उन्हें वाराणसी बीएचयू (Bhu Varanasi) रेफर कर दिया. रविवार को देर रात बीएचयू में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत हो गए. मौत की खबर मिलते ही थाने में सन्नाटा छा गया वही स्वाजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हेड कांस्टेबल विशाल यादव गाजीपुर जिले के रहने वाले थे. बभनी थाने में उनकी तैनाती थी. रविवार की सुबह वह बैडमिंटन खेलने मैदान में गए थे. इसके कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी होने लगी. पुलिस उन्हें लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उन्हे बीएचयू के रेफर कर दिया गया. बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही थाने में सन्नाटा छा गया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.




