बलुआ— चंदौली-सैदपुर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को रौद दिया. बजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ किया. सूचना के बाद पहुंची बलुआ पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
दुर्घटना की सूचना के बाद रोते- बिलखते परिजन—
दुर्घटना में मृत शिवमूरत राम (62) गुरेरा गांव के निवासी थे. अपने घर निकलकर चहनियाँ जा रहे थे. चौराहे के पास सड़क पार करते समय पीछे से आ रही वैगनाऱ कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी बलुआ थाना को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को वाहन में उठाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.