गाजीपुर। जिला जेल सुरक्षा में तैनात एक सिपाही पर महिला कांस्टेबल ने सगाई तुड़वाने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार, आरोपी सिपाही प्रदीप सिंह ने ड्यूटी लिस्ट से महिला कांस्टेबल का मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया और धीरे-धीरे उनके निजी मामलों में दखल देना शुरू कर दिया. जब महिला कांस्टेबल ने बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है, तो आरोपी ने उन्हें धमकाना और अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी सिपाही कई बार रात में महिला कांस्टेबल के क्वार्टर के बाहर पहुंचकर गेट पीटता था. जब महिला कांस्टेबल ने उससे बात करना बंद कर दिया, तो उसने उनके होने वाले पति को फोन कर झूठी बातें बताईं, जिससे उनकी सगाई टूट गई.
पीड़िता ने बताया कि सामाजिक कारणों से वह पहले शिकायत नहीं कर सकीं. लेकिन अब उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.




