चंदौली— इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 18 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गाने पर कुछ युवकों के साथ फायरिंग कर रहा है. यह वीडियो कार्यक्रम किसी वैवाहिक समारोह का प्रतीत हो रहा है, जहां बिना रोक-टोक हथियार चलाए जा रहे है. हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गांव का ही क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इलिया पुलिस हरकत में आ गई है. थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और उसमें दिख रही युवक एवं अन्य लोगों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि जान जोखिम में डालने वाली खतरनाक हरकत भी है.




