चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास बुधवार की देर शाम एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दुर्घटना नेशनल हाईवे-19 जिला अस्पताल के पास हुआ.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुधवार की देर शाम को तब हुआ जब सैयदराजा से मोटरसाइकिल सवार अपने घर भिखारीपुर जा रहे थे. जिला अस्पताल के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को तेज गति और लापरवाही से टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण बाइक सवार पति विनोद कुमार केसरी (40) अपनी पत्नी गीता केशरी को लेकर अपने घर सदर थाने के भिखारीपुर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल पत्नी को जिला अस्पताल भर्ती कराया. पत्नी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस संबंध में सदर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.




