चंदौली: मुगलसराय में मेडिकल स्टोर संचालक रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल की हत्या के आठ दिन बाद पुलिस ने बड़े खुलासे का दावा किया है. कन्हैया टॉकीज की विवादित भूमि को लेकर रची गई साजिश के तहत यह हत्या कराई गई थी. पुलिस ने जमीन विवाद से जुड़े तीन साजिशकर्ताओं—ओमप्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल और भानू जायसवाल—को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्या को अंजाम देने वाला शूटर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश के लिए एसपी चंदौली ने नौ टीमें गठित की हैं. चंदौली पुलिस का कहना है कि शूटर समेत साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी. केस से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
कैसे हुई वारदात–
बीते 18 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे रोहिताश पाल अपने पॉपुलर मेडिकल स्टोर को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें उनके भतीजे और स्टाफ ने पहले आनंद अस्पताल, फिर मेटिस अस्पताल और उसके बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुगलसराय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जमीन को लेकर गहरा था विवाद–
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुगलसराय स्थित कन्हैया टॉकीज की पैतृक संपत्ति को लेकर मृतक रोहिताश पाल और अभियुक्त भानू जायसवाल के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मृतक के दादा राजाराम की दूसरी पत्नी की बेटियों ने कथित रूप से फर्जी तरीके से भूमि अपने नाम दर्ज कराकर उसे कम कीमत पर भानू जायसवाल को बेच दिया था.
इस जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश का रोहिताश लगातार विरोध कर रहे थे और उन्होंने अदालत में केस (मुकदमा संख्या 553/23) दर्ज करा रखा था.
काफी प्रयासों के बाद भी भानू को कब्जा नहीं मिला, जिसके बाद उसने ओमप्रकाश और मनोज जायसवाल की मदद से रोहिताश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
पुलिस ने खंगाले 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज–
एडीजी वाराणसी जोन और डीआईजी के निर्देश पर एसपी चंदौली के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस और मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीनों साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
भानू जायसवाल पर वाराणसी व चंदौली में कई केस दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, रंगदारी और आबकारी अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं।
ओमप्रकाश और मनोज जायसवाल भी हत्या की इसी एफआईआर में नामज़द हैं।
पुलिस टीमें शूटर की तलाश में जुटीं–
एसपी चंदौली ने शूटर की गिरफ्तारी के लिए कुल 9 टीमें गठित की हैं। पुलिस का दावा है कि शूटर की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्रवाई में मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह, स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा, अपराध निरीक्षक चंद्रकेश शर्मा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.




