चंदौली— जिले के में इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मनबढ़ व्यक्ति ने अधेड़ को गोली मार दी. तेजबाली चौहान (42) के पेट में गोली लगी है. दोनों को जिला चकिया संयुक्त अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ चकिया रघुराज, शहाबगंज पुलिस, चकिया पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इस संबंध में चकिया क्षेत्र अधिकारी रघुराज ने बताया इनका काफी दिनों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था. रविवार की एक पक्ष दूसरे पक्ष के तेजबली चौहान को असलहे से गोली मारी गई है. गोली तेज बाली के पेट में लगी है. हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.




