चंदौली— संतोष कुमार सिंह ने रविवार को मुग़लसराय कोतवाली का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले वह कई जिले कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी कानून व्यवस्था संबंधी कार्यशैली की सराहना की जाती रही है.

कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाल संतोष सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र की जनता को निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग का अनुभव कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने अपराध पर लगाम कसने का संकल्प लिया. जनता की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना उनका लक्ष्य है. महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे मामलों में विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी.
कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान सीओ अरुण कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मियों के साथ बैठक हुई. इसमें कोतवाल ने टीम वर्क और अनुशासन पर जोर दिया. क्षेत्र के वर्तमान और पूर्व प्रधानों के साथ उन्होंने बैठक किया. उन्होंने कहा कि मुग़लसराय क्षेत्र में पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास की डोर को मजबूत किया जाएगा. इससे अपराध नियंत्रण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी.
नवागत कोतवाल ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. जुआ, शराब माफिया और छेड़छाड़ जैसे मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए गश्त प्रणाली को अधिक सक्रिय और तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा.





