वाराणसी— बड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय समीर सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है. इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कई नामजद आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.
यह घटना 25 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6–7 बजे दयालपुर गांव के पास हुई थी. पुलिस के अनुसार, कुछ युवकों ने पहले रामू यादव और अभिषेक यादव से झगड़ा किया, इसी दौरान रामू यादव को गोली मार दी गई. भागते समय बदमाशों ने मौके पर मौजूद किशोर समीर सिंह 14 वर्ष को भी गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रामू यादव घायल हो गया था, जो अब उपचार के बाद स्वस्थ है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि शुरुआती जांच पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि मृतक और घायल का आपस में कोई संबंध नहीं था, न ही प्रत्यक्षदर्शी आरोपियों की पहचान कर सके थे. करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के बावजूद पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिल रहा था. इसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे एक निजी कैमरे की ऑडियो रिकॉर्डिंग से अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान संभव हो सकी. पुलिस ने करन प्रजापति 21 वर्ष, प्रेमशंकर पटेल 30 वर्ष और शुभम मौर्य उर्फ लालू 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ शराब पीने के बाद लौट रहे थे. दयालपुर गांव में पेशाब के दौरान पीछे से आई बाइक से टक्कर हो गई, जिसके बाद झगड़ा बढ़ा. गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो डर के कारण गोली चलाई गई, जिसमें समीर सिंह की जान चली गई.
भागने के चक्कर में बाइक सवार को मारी थी गोली—
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपियों ने भागने के लिए एक युवक को गोली मारकर उसकी मोटरसाइकिल भी छीनी थी। इस मामले में संदीप यादव, दीपक यादव, मनीष यादव, पवन कुमार पाल और आकाश पाल फरार हैं। जिनका आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने इस जघन्य हत्याकांड के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त—
करन प्रजापति निवासी खरहरिया वारी, बड़ागांव
प्रेमशंकर पटेल निवासी कनियर नरायनपुर, बड़ागांव
शुभम मौर्य उर्फ लालू निवासी खरावन, बड़ागांव




