Mirzapur News : कोतवाली के सामने रील बनाने पर दो युवक गिरफ्तारः इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने को लेकर भोजपुरी गाने पर बनाए थे वीडियो, शांतिभंग में पुलिस ने जेल भेजा
मिर्ज़ापुर—”कौनो छू दी हमरा माल के, ओके मारब कट्टा निकाल के…” भोजपुरी गाने पर कोतवाली के गेट पर रील बनाने के मामले में मिर्ज़ापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शांतिभंग की कार्रवाई में पुलिस ने गिरफ्तार युवकों का चालान कर दिया, न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. पूरा मामला जनपद मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र का है.
कोतवाली के सामने बनाया गया रील –
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम पर एक रील जारी की गयी थी, जिसमें थाने के सामने निखिल कुमार (18) निवासी को0कटरा जनपद मीरजापुर, जो कपड़े की दुकान पर काम करता है. निखिल के द्वारा अपने मित्र की इंस्टा आईडी से रील बनायी गयी थी. कटरा कोतवाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा इंस्टा पर व्यूज बढ़ाने के लिए भूलवश इस प्रकार की रील बनाने की बात बतायी गयी. यह भी स्वीकार किया गया कि भविष्य में इनके द्वारा इस प्रकार की गलती नहीं की जायेगी. पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही गई.