चंदौली— मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर और सुभाष नगर के अलग-अलग इलाके से शुक्रवार को तीन किशोरी गायब हो गई थी. फिर परिजनों की सूचना पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी की दर्ज कर तलाश में जुट गई थी. काफी खोजबीन के बाद तीनों किशोरी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में उप-निरीक्षक संजय सिंह ने बताया तीनों किशोरी से पुछताछ के क्रम में पता चला की तीनों किशोरी मिर्ज़ापुर के विंध्याचल दर्शन करने और लखनऊ घूमने की योजना बनाकर घर से निकली थी. जिनको सकुशल बरामद कर लिया गया है. बाद में कागजी खानापूर्ति कर तीनों किशोरियों को उसके परिजनों को सौंप दिया.
मुगलसराय कोतवाली इलाके से तीन किशोरी हुईं गायब: कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया बरामद, घूमने की योजना बनाकर घर से निकली थी किशोरी
अगला लेख




