Current Date

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

|
Published on: 5 December 2025, 8:30 am IST
Subscribe

चंदौली—सदर कोतवाली इलाके के आसपास हुईं एक सड़क दुर्घटना दो रेल हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वही इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पहली घटना देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के राज रसोई के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक 40 साल के अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया. दूसरी घटना शुक्रवार की अल-सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला रेलवे ट्रैक के पास हुईं. एक 36 वर्षीय महिला का शव मिला. पुलिस के मुताबिक किसी ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, वहीं तीसरी घटना शुक्रवार की दोपहर की है. सदर कोतवाली इलाके के नवही गांव के समीप शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार (34) वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी पत्नी व बच्चे को मामूली चोट लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में परिजन व रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. मृतक की पहचान धरौली गांव निवासी धर्मेंद्र जायसवाल (34) के रूप में हुईं. मृतक पत्नी व बच्चे के साथ रिश्तेदार से घर शादी में शरीक होने आया था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से वाहन का पता लगाने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

अगला लेख

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

केराडीह में अवर अभियंता व विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट, बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा दर्ज

केराडीह में अवर अभियंता व विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट, बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा दर्ज

16 दिन बाद भी शूटर फरार: रोहिताश पाल हत्याकांड पर चंदौली में उबाल, पुलिसिया लापरवाही की एसपी चंदौली से मिलकर की शिकासत, जाने क्या कहा है व्यापारियों ने

16 दिन बाद भी शूटर फरार: रोहिताश पाल हत्याकांड पर चंदौली में उबाल, पुलिसिया लापरवाही की एसपी चंदौली से मिलकर की शिकासत, जाने क्या कहा है व्यापारियों ने