चंदौली—सदर कोतवाली इलाके के आसपास हुईं एक सड़क दुर्घटना दो रेल हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वही इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पहली घटना देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के राज रसोई के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक 40 साल के अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया. दूसरी घटना शुक्रवार की अल-सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला रेलवे ट्रैक के पास हुईं. एक 36 वर्षीय महिला का शव मिला. पुलिस के मुताबिक किसी ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, वहीं तीसरी घटना शुक्रवार की दोपहर की है. सदर कोतवाली इलाके के नवही गांव के समीप शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार (34) वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी पत्नी व बच्चे को मामूली चोट लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में परिजन व रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. मृतक की पहचान धरौली गांव निवासी धर्मेंद्र जायसवाल (34) के रूप में हुईं. मृतक पत्नी व बच्चे के साथ रिश्तेदार से घर शादी में शरीक होने आया था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से वाहन का पता लगाने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला
अगला लेख




