चंदौली—नोनार गांव में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ की लाठी-डंड से पीटकर हत्या कर दी गई है. सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव निवासी 55 बर्षीय उमाशंकर मौर्य उर्फ उमा दो भाइयों में सबसे बड़े थे. शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे पैदल अपने घर जा रहे थे. तभी गांव के कुछ लोगों के बीच में गाली-गलौज और कहासुनी हुई. आरोपितों ने रंजिश में लाठी-डंडे और फावड़े की बट से पीटकर हत्या कर दी है. मौके पहुंचे सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने मामले की छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव
अगला लेख




