सोनभद्र जनपद में हुए खनन हादसे के बाद खान सुरक्षा निदेशालय (DGMS) ने जिले की कुल 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर रोक लगा दी. डीजीएमएस ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इन चिह्नित खदानों में खनन और खनिज परिवहन को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है. यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक निदेशालय द्वारा सुधार योजना के अनुरूप कार्य संचालित करने का नया आदेश जारी नहीं किया जाता. इस फैसले से खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए डीजीएमएस ने आसपास की अन्य खदानों की भी जांच की, सभी खदान मालिकों को 15 दिनों के भीतर सुधार योजना और अपडेटेड माइनिंग प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे.
मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
अगला लेख




