चंदौली जिले के मुग़लसराय थाना क्षेत्र के मढ़िया में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
जलीलपुर चौकी इलाके के मढ़िया बंधा एक प्लाट में रविवार (29 नवंबर) को एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात पॉश इलाके में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल और सीसीटीवी के माध्यम से हत्या के आरोपी संदीप यादव उर्फ भोदू को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार की दोपहर मुगलसराय कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया आरोपी संदीप यादव ने पूछताछ में बताया कि शादी के दिन देर रात स्कूटी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था. रोहित को स्कूटी पर से हटाने को बोला तो दोनों में झगड़े हो गया. विवाद के बाद रोहित पेशाब करने ईंट के चट्टे के पास पहुंचा तो आरोपी संदीप भी पीछ करते हुए पहुंचा, और पास में पड़ी ईंट उठाकर रोहित के सिर मारा और फ़रार हो गया. दोनों ही युवक नशे में धुत थे. आरोपी संदीप यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया.




