चंदौली —मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रोहित निषाद की हत्या के खुलासे और हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर सोमवार की दोपहर ग्रामीणों जलीलपुर चौकी के सामने मुगलसराय-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया. दर्जनों महिलाएं व पुरुष नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन देते हुवे समझा बुझाकर जाम को खुलवाया.

बता दें मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया बंधा रोड़ स्थित एक प्लांट में कल यानी रविवार की सुबह रोहित की लाश मिली थी. उसकी स्कूटी कुछ दूरी पर खड़ी थी. शव पर चोट के निशान थे लेकिन स्कूटी पूरी तरह सुरक्षित थी. शव पड़ा देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. मृतक के स्वाजन का कहना है कि रोहित को शनिवार शाम को मढ़िया स्थित वृंदावन लान में गया था. मिर्जापुर के चुनार से बारात आई थी उसी में सरिक होने के लिए वह गया था. रोहित की स्कूटी से गया था. रात को वह घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लगा. रविवार सुबह मढ़िया बंधा रोड़ स्थित एक प्लांट में शव पड़ा होने की सूचना मिली. वहां पहुंचे तो पता लगा कि शव रोहित का है. पुलिस ने मौके पर जांच की और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए. रोहित हत्याकांड खुलासे और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने लेकर सोमवार की दोपहर सेंकड़ो ग्रामीण जलीलपुर चौकी पर पहुँच गये और घटना के खुलासे की मांग करने लगे.




