चंदौली—शादी समारोह में बारात लगाते समय की गई आतिशबाजी की चिंगारी ट्रक में लदी पुआल पर गिर गई और पुआल में आग लग़ गई. इसको लेकर हुए विवाद में परिवार सहित बरातियों पर हमला कर दिया गया. लाठी-डंडों के अलावा पथराव भी करने का आरोप है. पथराव करने की वजह से दूल्हे की गाड़ी का शीशा टूट गया. जिससे दूल्हा और बाराती नाराज हो गए. शादी से इनकार कर दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस किसी तरह बारातियों को समझा-बुझाकर शादी संपन्न कराया. इस दौरान पूरे लान परिसर में अफरा-तफ़री का माहौल रहा.
यह घटना रविवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में द्वारपूजा लगाते समय हुई. चंदौली कस्बा निवासी संजय राय की बेटी अनामिका की शादी रायबरेली निवासी अंकित के साथ तय हुआ था. रविवार की देर शाम बारात चंदौली के बिछिया गांव में पहुंची थी.
आतिशबाजी की चिंगारी की वजह से हुआ बवाल—
म्यूजिक सिस्टम (DJ) की धुनों पर नाचते हुए बराती रास्ते में जा रहे थे तो आतिशबाजी भी की गई. आतिशबाजी की चिंगारी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक पर लदी पुआल पर जा गिरी. इस कारण वाहन में लदी पुआल में आग लग गई. इसी बात को लेकर गांव के कुछ युवक परिवार और बरातियों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. बरातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे बरातियों में भगदड़ मच गई. दो लोग घायल भी हो गए. आरोप है कि पथराव भी किया गया, जिस कारण दूल्हे के गाड़ी का शीशा टूट गया. जिससे दूल्हा नाराज हो गया और बाराती शादी से इनकार करने लगे. सूचना के बाद पहुंची सदर कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी ली. किसी तरह बारातियों को समझा-बुझाकर कर शादी संपन्न करवाया.




