चंदौली—मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया बंधा रोड़ स्थित एक प्लांट में रविवार की सुबह रोहित का शव पड़ा मिला. उसकी स्कूटी कुछ दूरी पर खड़ी थी. शव पर चोट के निशान थे लेकिन स्कूटी पूरी तरह सुरक्षित थी. शव पड़ा देखकर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए. मृतक के स्वाजनों का कहना है कि रोहित शनिवार की शाम अपने स्कूटी से मढ़िया स्थित वृंदावन लान में गया था. मिर्जापुर के चुनार से बारात आई थी उसी में सरिक होने के लिए वह गया था. रोहित स्कूटी बाहर खड़ा कर वैवाहिक कार्यक्रम में शरीफ हुआ था. रात को वह घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लगा. रविवार सुबह मढ़िया बंधा रोड़ स्थित एक प्लांट में शव पड़ा होने की सूचना मिली. परिजन वहां पहुंचे तो पता लगा कि शव रोहित का है. पुलिस ने मौके पर जांच की और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए. सूत्रों की माने तो अबतक के साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस हत्यारे की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है की जल्दी हत्यारा पकड़ा जाएगा.
रोहिताश के बाद रोहित हत्याकांड में उलझी मुगलसराय कोतवाली पुलिस, सीसीटीवी के माध्यम से हत्यारे की हुई पहचान, पुलिस का दावा जल्द हत्यारा होगा गिरफ्तार
अगला लेख




