चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया बांध के पास शनिवार देर रात मिले युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक रोहित निषाद (35 वर्ष) निवासी बहादुरपुर, थाना मुगलसराय के रूप में पहचान में आया है। रोहित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई मोहित और राज अभी अविवाहित हैं। रोहित की शादी हाल ही में हुई थी और उसके कोई संतान नहीं थी.
परिवार के अनुसार रोहित रिश्तेदारी में चुनार, मिर्ज़ापुर से आई एक बारात में शामिल होने के लिए शनिवार शाम घर से निकला था. बारात मढ़िया स्थित वृंदावन लॉन में आई थी. इसी दौरान देर रात उसका शव ट्यूबवेल के पास निर्माणाधीन प्लॉट में ईंटों के चट्टे के बीच संदिग्ध हालत में मिला. रोहित के पिता पड़ाव क्षेत्र में ट्रकों की कमानी बनाने का काम करते हैं, जबकि रोहित मछली का बच्चा और मछली बेचने का कारोबार करता था. ग्रामीणों का कहना है कि वह शराब पीने का आदी जरूर था, लेकिन स्वभाव से बेहद शांत और मृदुल था. लोगों का मानना है कि उसकी हत्या के पीछे कोई न कोई ठोस वजह अवश्य होगी. पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और शरीर पर मौजूद चोटों के आधार पर हत्या की आशंका जताई है. फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं. इस संबंध में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया लान सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. लान में मृतक कब तक मौजूद रहा. सभी बिंदुओं की जांच चल रही है. जल्दी ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रोहित आखिरी बार किसके साथ देखा गया और वह वहां कैसे पहुंचा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल मामले की जांच कई बिंदुओं पर जारी है.
मढ़िया बांध के पास मिले युवक के शव की हुई पहचान, मौत पर रहस्य बरकरार…..जाने क्या है पूरा मामला
अगला लेख




