चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया में रविवार की सुबह एक 42 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला. युवक के सिर और चेहरे पर पर चोट के निशान मिले हैं. और पास में ईट के चट्टे लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस कोतवाली पुलिस को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से मामले की तप्तीश में जुट गई है.
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक के सिर और चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे लोगों में हत्या की आशंका गहराने लगी है. आसपास के लोगों का मानना है कि युवक की हत्या कर शव को ईट के चट्टे में में फेंका गया होगा. आसपास कई मैरिज लान भी है. संभवत: युवक बारात में आया होगा. इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी और लोगों से पूछताछ की जा रही है. युवक की संदिग्ध मौत से इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है.




