Arvind tiwari —
मिर्जापुर: लालगंज थाना अंतर्गत पड़ने वाले लहंगपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह द्वारा एक व्यक्ति को पैर से मारने और सिपाही के पैसा लेने का वीडियो कल वायरल हुआ था. मामले में मिर्ज़ापुर एसएसपी ने जांच के आदेश दिये थे. वीडियो में सिपाही पैसा लेते दिखाई दे रहा है. दूसरे वीडियो में चौकी प्रभारी पैसा के साथ किसी को पैर से मारते दिखाई दे रहें है. वीडियो में कोई चीखकर माफी मांग रहा है. दरोगा धमकी भी दे रहा है. मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने मिर्ज़ापुर एसएसपी सोमेन बर्मा को ज्ञापन देकर चौकी प्रभारी और मुख्य आरक्षी पर विपक्षी से पैसे लेने का आरोप लगाया था. मिर्ज़ापुर एसएसपी सोमेन बर्मा ने मामले की जांच सीओ गायत्री यादव को दिया था. 24 घंटे बाद जांच रिपोर्ट में आरोपी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार राय और आरक्षी पंकज कुशवाहा को दोषी पाया गया. जिन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए. तीनों की लाइन हाजिर की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.





