अरविंद तिवारी–
मिर्जापुर। कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम के पास एनएच-19 पर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे ऐसा भयावह हादसा हुआ कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। प्रयागराज से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे दो राहगीरों को रौंदती हुई सीधे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों और दुकानों से बाहर दौड़ पड़े।
दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और करीब 50 मीटर इलाके में उसके हिस्से बिखरे पड़े मिले। अंदर फंसे लोगों को निकालना पुलिस और राहगीरों के लिए चुनौती बन गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार की बॉडी को काटकर उसमें फंसे दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान बाबूलाल 55 वर्ष और उनके बेटे अनुराग 22 वर्ष के रूप में हुई। दोनों मृतक प्रयागराज के सोरांव तहसील अंतर्गत दाउलकपुर गांव के निवासी थे।
हादसे में जिन दो राहगीरों को कार ने रौंदा, उनकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कछवा पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और रौंदे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान की कोशिश जारी है।
विजिबिलिटी कम और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह—
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार उस समय कोहरा होने से विजिबिलिटी बेहद कम थी। साथ ही कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। आशंका है कि चालक को झपकी आने या अचानक सामने आए राहगीरों के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हुआ।
हाईवे पर जाम की स्थिति, भारी भीड़ जुटी—
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक सामान्य कराने के लिए अतिरिक्त टीम लगाई और कुछ देर बाद आवागमन बहाल कराया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक का पिछला हिस्सा भी बुरी तरह डैमेज हो गया.




