चंदौली : जिले के मुगलसराय कस्बे में बहुचर्चित दवा कारोबारी रोहिताश पाल हत्याकांड मामले को शनिवार शाम एडीजी पीयूष मोडिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी वैभव कृष्ण, एस पी आदित्य लांघे मौके पर मौजूद थे. एडीजी ने दवा कारोबारी हत्याकांड मामले की विस्तार से जानकारी ली तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. घटनास्थल पर काफ़ी देर तक घटना से जुड़े बिदुओं पर आला अधिकारियों से विचार विमर्श किया.

एडीजी शनिवार की शाम मुगलसराय पहुंचे. उन्होंने डीआईजी वैभव कृष्ण, एसपी आदित्य लांघे के साथ जीटी रोड स्थित घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं घटना को अंजाम देकर बदमाश जिस रास्ते से भागे, उस गली में कर देखा. मुगलसराय कस्बे में पैदल ग्रस्त करते हुए कोतवाली तक पहुंचे. इस दौरान सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन दास सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा, चकिया एसो अर्जुन सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही.




