चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली बाजार स्थित ऑटो स्टैंड पर एक दबंग युवक द्वारा मारपीट, धमकी और पुलिस विभाग को भद्दी गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. आरोप है कि युवक दबंगई के बल पर चंदौली–धरौली मार्ग पर अन्य लोगों को ऑटो और टोटो चलाने से रोकता था तथा विरोध करने वालों के साथ मारपीट भी करता था. स्थानीय संचालकों ने बताया कि वह लंबे समय से अपने प्रभाव के कारण स्टैंड पर मनमानी कर रहा था.
वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की जानकारी थाना प्रभारी तक पहुंची तो उन्होंने पहले इसे हल्के में लेते हुए कहा कि “लोग प्रधानमंत्री तक को गाली देते हैं.” मामला बढ़ने पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
ऑटो स्टैंड चंदौली
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि आरोपी उदित नारायण सिंह उर्फ गोलू उर्फ महादेव, निवासी वार्ड नंबर 7, सुभाष नगर, को बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है. पुलिस अब घटना में शामिल अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.