चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थ पूनम कॉलोनी में चोरों ने मंदिर में चोरी की. सुबह मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों ने देखा की मंदिर में रखी दानपेटी का ताला खुला हुआ है और उसमें रखे पैसे गायब हैं. पास में रखी अलमारी में भी सामान बिखरा पड़ा था, जिससे लोग आक्रोशित हो गए. चोरों ने देर रात मंदिर को निशाना बनाया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत सिद्धार्थपुरम कॉलोनी बुधवार की देर रात शालिग्राम मंदिर का ताला तोड़ कर दान पेटी व अलमारी तोड़कर करीब पचास हजार नगदी व पीतल के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की जानकारी श्रद्धालुओं ने मंदिर के पुजारी पप्पू कुमार पांडेय को दी, पुजारी ज़ब मंदिर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर वह सन्न रह गए. मंदिर के भीतर दान पेटी व आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और सामान अस्तव्यस्त दिखे. घटना की सूचना लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. फिलहाल पुजारी ने पुलिस को सूचना देने की बात बताई है.




