चंदौली: जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार रात मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारने की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए गए पापुलर मेडिकल के संचालक रोहिताश पाल (48) उर्फ रोही ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वारदात के बाद मुगलसराय में तनाव बढ़ गया है और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. घटना मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। रोहिताश पाल रोज की तरह दुकान पर बैठे थे, तभी एक बदमाश वहां पहुंचा और नजदीक से उन्हें गोली मार दी. गोली सीधे सिर में लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े. हमलावर वारदात के बाद पैदल ही धर्मशाला की ओर भाग निकला. गोलियों की आवाज और अफरा-तफरी से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. घायल रोहिताश को पहले पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा के लिए रेफर कर दिया गया. लगातार प्रयासों के बावजूद देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस भी घटनास्थल व अस्पताल में सक्रिय हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में वारदात को किसी एक बदमाश द्वारा अंजाम देना सामने आया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाई जा रही है. पुलिस ने संदिग्ध रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है और बदमाश की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है. एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इलाके में रात से ही भारी पुलिस बल तैनात है. व्यापारी संगठनों ने भी इस घटना पर रोष जताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पुलिस प्रत्येक एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Chandauli Update : मुग़लसराय में बदमाश ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने मृत किया घोषित, प्रॉपर्टी विवाद में गोली मारने जाने की आशंका
अगला लेख




