चंदौली: जिला बदर आरोपी का ओम प्रकाश गुप्ता को सोमवार की शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया जिला बदर का आरोप ओम प्रकाश गुप्ता को हरिशंकरपुर से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास कुछ सामान बरामद नहीं हुआ.
बीते 9 सितंबर को चंदौली जिला अधिकारी ने आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता को जिला बदर किया था. मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जिला बदर आदेश का पालन कर उसको सीमा से बाहर जाने के लिए बकायादा डुगडुगी पिटवा कर निर्देश दिया था, लेकिन उसने नियम को तोड़ा, वह सीमा में रहकर किसी घटना को अंजाम दे सकता था. इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस गिरफ्त में जिला बदर का आरोपी
जिला बदर का उल्लंघन करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा, कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी, रेलवे चौकी इंचार्ज अजय कुमार, हैंड कांस्टेबल अजय दिनेश की टीम रही शामिल.