चंदौली: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद चंदौली जिले की पुलिस भी हाईअलर्ट हो गई. बृहस्पतिवार की शाम पुलिस ने पटाखा की दुकान, होटल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.

एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा सहित मुगलसराय कोतवाली पुलिस क्षेत्र के मलोखर, दुल्हीपुर सहित क़स्बा में पैदल मार्च किया. एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना के बादमलोखऱ स्थित पटाखे की दुकान को चेक किया गया है. एहतियातन पूरे जिले और तहसील क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया है. सीओ ने कहाँ भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजाराें, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की लगातार चेकिंग की जा रही है। होटल और लॉज में रुकने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है. गोपनीय टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है. जिले के लोगों से भी अपील है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखती है तो डायल 112 पर सूचना दें या फिर नजदीक की पुलिस चौकी और थाने पर इसकी रिपोर्ट करें.




