चंदौली: मामूली दो हजार रुपये के विवाद ने दोस्ती का रिश्ता खून में डुबो दिया. अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में 20 वर्षीय राजकुमार की हत्या उसके ही दोस्त अरविंद ने कर दी. सोमवार रात दोनों ने साथ में शराब पी, फिर नशे की हालत में अरविंद ने ईंट से सिर कूचकर राजकुमार की जान ले ली. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
घटना का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार दोपहर गांव के कुछ लोग बकरी चराने खेत की तरफ गए और गिरधारी की झोपड़ीनुमा कोठरी में राजकुमार का शव पड़ा देखा. सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और एडिशनल एसपी चंदौली मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज में सोमवार रात राजकुमार अपने दोस्त अरविंद के साथ कटरिया स्थित देसी शराब ठेके के पास दिखा. फुटेज के आधार पर पुलिस ने अरविंद को हिरासत में लिया तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने राजकुमार को दो हजार रुपये उधार दिए थे, लेकिन वह पैसे लौटाने से इंकार कर रहा था. सोमवार रात दोनों ने साथ में शराब पी और झगड़ा बढ़ गया. गुस्से में अरविंद ने पास पड़ी ईंट उठाकर राजकुमार का सिर कुचल दिया.
हत्या के बाद आरोपी घर लौटा, खून से सने कपड़े धुलवाए और अगले दिन बहन के घर रामनगर भाग गया. पुलिस टीम ने पीछा कर उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में क्षेत्र अधिकारी किस मुरारी शर्मा ने कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया गया. घटनास्थल से बरामद ईंट और खून के नमूने फॉरेंसिक जांच को भेजे गए हैं
यह वारदात एक बार फिर साबित करती है कि नशा और लालच इंसान को किस हद तक हैवान बना सकता है




