वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान दो स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई. घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ को दिए जाने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर गंगा में डूबे दोनों स्कूली छात्रों को बरामद कर लिया.

पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकऱ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मृतकों की पहचान चंदौली के जलीलपुर निवासी अमान रजा (17) और मोहम्मद इसराइल (17) के रूप में की गई है. गुरुवार की दोपहर दोनों छात्र स्कूल से पढ़ाई करने के बाद पड़ाव स्थित किसी स्थान पर अपना बैग रखकर गंगा नदी में स्नान करने के लिए चले गए थे.नहाने के दौरान गंगा की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर अमान रजा और मोहम्मद इसराइल नदी की तेजधार में बह गए. स्थानी पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.




