चंदौली : सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव के प्रधान आशुतोष सिंह रिंकू ने मंगलवार को वाराणसी स्थित पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह (Ex MLC Brijesh Singh) को पत्रक देकर गांव में हैण्डपम्प से लेकर नाली की मांग किया. गांव में हुए विकास की फाइल देख पूर्व एमएलसी ने प्रधान की पीठ थपथपाते हुए हर मांग पूरा करने का आश्वशन दिया.

ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह रिंकू ने पत्रक में पशु अस्पताल के सामने हैण्डपम्प, ग्राम पंचायत सेवड़ी में शिव मंदिर टीनशेड,लाइट,बैठने की व्यवस्था,शिव मंदिर से होते हुए नँगा राम के घर तक इंटरलॉकिंग,निर्माण ह्यूम पाइप,सीसी मार्ग,स्व.भगत सिंह के घर से राजकिशोर सिंह के घर तक पक्की नाली और ढक्कन आदि कार्य के लिए पत्रक देते हुए मांग किया. वर्तमान एमएलसी और पूर्व एमएलसी ने कार्य पूर्ण करने का आश्वशन दिया. इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की वर्तमान और पूर्व एमएलसी के द्वारा जल्द कार्य पूर्ण करने वादा दिया है. गांव के विकास में एक और कड़ी जुड़ने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. बता दें कि पहले से ही सेवड़ी-हुदहुदीपुर गांव में सड़कें, पानी की टंकियां, आवास, शौचालय, और पंचायत भवन जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है. इस दौरान प्रमुख अजय सिंह,अनिल सिंह,कृष्णकान्त सिंह,कंचन सिंह आदि उपस्थित रहे.




