चंदौली: यातायात माह चल रहा है और वाहन स्वामियों में यातायात पुलिस का खौफ इस कदर है कि लोग अपने नंबर प्लेट को कुछ इस तरह ढक कर चलने को विवश है. ताकि पीछे से कोई होमगार्ड या पीआरडी का जवान फोटो ना खींच ले, जी हां यह तस्वीर मुग़लसराय कस्बे की है जहां यातायातकर्मी सड़कों पर जाम छुड़ाने के बजाय जगह-जगह खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों की तस्वीरें लेते नजर आते हैं. लेना भी चाहिए क्योंकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी जरूरी है, लेकिन यह काम कोई दरोगा या सिपाही नहीं बल्कि पीआरडी और होमगार्ड के जवानों से दिनभर कराई जाती है. इसके बाद उसके मोबाइल से फोटो खींचकर दरोगा जी अपना कोटा पूरा करते हैं. देखा जाय तो सपा कार्यालय से लेकर सब्जी मंडी तक जगह-जगह पीआरडी व होमगार्ड के जवान आपको डिवाइडर व सड़क किनारे मोबाइल हाथ मे लेकर फोटो खींचते हुए नज़र आयेंगे.

बता दें नियमानुसार चालान करने का अधिकार एसआई या उनके उपर के अधिकारी को होता है लेकिन पीआरडी व होमगार्ड के जवान अपने मोबाइल से फोटो खींचकर दरोगा जी को दे देते हैं और दरोगा जी उसके मोबाइल स्क्रीन का अपने मोबाइल से फोटो लेकर कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसी तस्वीरें बहुत बाद देखी गई है कि पीआरडी होमगार्ड के मोबाइल स्क्रीन का अपने मोबाइल से फोटो खींच कर टीएसआई अपना कोटा पूरा करते है और वाहन स्वामी को पता भी नहीं चलता कि कब उनका फोटो खींचा गया. घर पहुंचने के बाद जब चालान का मैसेज आता है तो लोगों के होश उड़ जाते हैं. बुधवार की दोपहर ऐसा ही कुछ इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है. मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा हुआ युवक नंबर प्लेट पर हाथ रखा हुआ हुए हैं ताकि कोई चुपके से फोटो ना खींच ले. इस चोर सिपाही के खेल में जहां एक तरफ लोग यातायात नियमों का ठीक पालन नहीं कर रहे हैं और बचने के लिए नंबर प्लेट को ढकना और नंबर प्लेट पर कालिख पोतना यानी यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं वहीं यातायात विभाग के कर्मचारी भी होमगार्ड व पीआरडी से फोटो खिंचवाकर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं.




