चंदौली। थाना धीना क्षेत्र में अवही गांव स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई मंगलवार को की गई. बताया गया कि बीती 7 नवंबर की रात करीब 9 बजे अवही स्थित देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन लालबहादुर निवासी तोरवा (धानापुर) से तीन युवकों ने उधारी शराब मांगी. सेल्समैन द्वारा इनकार करने पर तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
इस मामले में थाना धीना पर मुकदमा संख्या 117/2025 धारा 115(2), 352, 351(2), 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सोमवार को ग्राम अवही से तीनों आरोपियों — आशुतोष उर्फ सोपाड़ू (निवासी देवकली), लक्ष्मण (निवासी डबरिया) और दीपक उर्फ मटरू (निवासी नवली पट्टीपुरा) — को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में उ.नि. सुरेश प्रकाश सिंह, उ.नि. पतई राम और हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। वहीं, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.




