चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भूपौली वाहन स्टैंड राम मंदिर के पास मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे नगर पालिका कूड़े की गाड़ी एक सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार का अगला व पिछला शीशा चकनाचूर हो गया. गनीमत रहा कि कार सवार दंपति को चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद नगर पालिका वाहन चालक मौके से भागना चाहा तो लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया. एक घंटे तक रोड पर पंचायत चलती रही. लोगों का आरोप है कि चालक नशे में धुत था.

जानकारी के अनुसार गोधना गांव के रहने वाले राम प्यारे यादव अपने परिवार के साथ कार से भोगवार गांव जा रहे थे.भूपौली स्टैंड राम मंदिर के पास सड़क सकरी होने के कारण कार को सड़क किनारे खड़ी कर दिए थे. उधऱ से आ रही नगर पालिका कूड़े की गाड़ी अचानक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी. जिससे कार सवार दंपति बाल-बाल बच गए लेकिन उनके कार का अगला और पिछला शीशा टूट गया. चालक को लोगों ने पकड़ कर लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में धुत था. पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी है.




