चंदौली: विवाह समारोह के दौरान सोमवार कि देर रात मंगल ज्योति लॉन (नई बस्ती मुगलसराय) में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई. बताया जा रहा है कि शादी के जयमाला कार्यक्रम के दौरान मौका पाकर एक अज्ञात चोर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम और चंधासी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.
जानकारी के मुताबिक, लॉन में पटना से आई बारात के साथ वर पक्ष के पवन की शादी काजल नामक युवती से हो रही थी. समारोह के बीच जयमाला कार्यक्रम के दौरान हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि नेवता (शगुन) का लाखों रुपये से भरा बैग गायब है. आनन-फानन में लॉन के भीतर व बाहर तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है.
लान में लगे सीसीटीवी देखते लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाह स्थल पर पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था का अभाव था. कई इलेक्ट्रिक लाइनें बिना मानक के लटकी हुई थीं और लॉन में भीड़ नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी. लोगों ने ऐसी अव्यवस्थित शादी स्थलों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.