चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय कि नाबालिग छात्रा ने अपने क्लास के म्यूजिक टीचर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के स्वाजन ने सोमवार को अलीनगर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि म्यूजिक टीचर धीरज ने उनके साथ क्लास के दौरान छेड़छाड़ कर रहा था. तभी विद्यालय की अन्य छात्राओं ने उसे देख लिया. जिसके बाद पीड़िता एवं अन्य छात्रों ने विद्यालय की महिला शिक्षक से मामले की शिकायत की. जिसके बाद महिला शिक्षक ने प्रधानाचार्य से शिकायत करने को कहा परन्तु प्रधानाचार्य ने शिक्षिका एवं छात्राओं को दबाव देते हुए वहीं समझा बुझा कर मामला खत्म कर दिया. पीड़ित छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. सोमवार की शाम स्वाजन अलीनगर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया परिजनों की तहरीर पर छेड़छाड़ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, मामला पहुंचा अलीनगऱ थाने
अगला लेख




