सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसीआश्रम गेट के समीप रविवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे ट्रेन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार (35) युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली की पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सकलडीहा से मोटरसाइकिल सवार युवक तुलसी आश्रम होते हुए अपने घर जा रहा था. फाटक बंद होने के बावजूद मोटरसाइकिल सवार नीचे से निकालने की कोशिश कर रहा था. अचानक डाउन लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जिसकी चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया गंभीर युवक की पहचान सुभाष बिन्द पुत्र राम बचन बिन्द (40) निवासी कवरूआ निवासी के रूप में हुई.




