चंदौली : बलुआ पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 पीतल के घंटे बरामद हुए हैं. चोरों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग नशे के आदी हैं. यह घंटा हम लोग हनुमानगढ़ी मंदिर प्रभुपुर, भलेहटा से चुराया था. इसको बेचकर हम लोग नशा के साथ अपना शौक पूरा करते है.
दरअसल, बीते दिन पूर्व बलुआ इलाके के अलग-अलग मंदिरों से पीतल का घंटा चोरी होने की कई घटनाएं हुईं थी. लगातार मंदिरों में हो रही चोरी की घटना से क्षेत्रवासी भी आक्रोशित थे. बलुआ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति की टीम ने घंटा चोरों को पकड़ने के लिए पड़ताल शुरू की. बीती रात मोहनगंज पोखरी के पास दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम विकास राजभर पुत्र राजेंद्र निवासी सिवाने थाना बलुआ, दूसरे का नाम सूरज उर्फ भोदू पुत्र ग्राम निवासी सिंगहा थाना बलुआ के रूप में हुई है. आरोपी दोनों चोरो को जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके आपराधिक इतिहास की भी पुष्टि हुई है — विकास और सूरज पर इससे पहले भी अवैध हथियार व चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुबाषचंद्र गौतम, धर्मदेव यादव, हेड कांस्टेबल दयाराम सोनकर और राजबहादुर सरोज शामिल रहे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल की मंदिर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिली है.




