चंदौली। युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज चंदौली में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के तहत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया. पहले चरण में 300 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर नौजवान को रोजगार से जोड़ने के लिए स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से सशक्त बनाया जाए. प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को सरकारी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और देश-विदेश में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. के.एन. पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण में आईटी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रीशियन और हेल्थ सेक्टर से संबंधित कोर्स शामिल हैं. इस कार्यक्रम के तहत 10वीं पास अभ्यर्थियों को यूनिफॉर्म, किताबें, आवास और भोजन की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय सिंह खलनायक (प्रमुख धानापुर), महेंद्र सिंह (प्रमुख बरहनी), अवधेश सिंह (प्रमुख सकलडीहा), डीपीएम शशिकांत, जिला स्किल मैनेजर अमित श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. संचालन गुलाबचंद और डॉ. महेंद्र पांडे ने किया। विधायक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा अवसर मिलेगा.




