चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महुरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। प्राथमिक विद्यालय बरहन में कार्यरत शिक्षामित्र मंजू देवी 43 वर्ष रोज की तरह सुबह पूजा करने छत पर गईं, लेकिन इस बार वह लौटकर वापस नहीं आईं। तुलसी पूजा के दौरान उनका पैर फिसला और वे नीचे गिर पड़ीं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हर दिन की तरह मंजू देवी सुबह करीब 7 बजे अपने घर की छत पर तुलसी पूजन और सूर्य को अर्घ्य देने गई थीं। पूजा के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नीचे जा गिरीं। गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति दिनेश यादव ने बताया कि उनकी पत्नी प्रतिदिन पूजा करती थीं और आज भी उसी क्रम में छत पर गई थीं, लेकिन यह दिन उनके जीवन का अंतिम दिन बन गया। शिक्षामित्र मंजू देवी की असमय मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। विद्यालय के सहकर्मियों और ग्रामीणों ने कहा कि वह मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ थीं। हर किसी की आंखें नम हैं। परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
तुलसी पूजन के दौरान छत से फिसलीं शिक्षामित्र, मौत से परिवार में कोहराम
अगला लेख




