
आजमगढ़/वाराणसी: यूपी एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस (STF and Azamgarh Police) की संयुक्त टीम ने रौनापार थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश वाकिफ को मार गिराया. वाकिफ पर हत्या, लूट, गौ-तस्करी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित 44 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. यह मुठभेड़ गुरुवार देर रात हुआ. एसटीएफ वाराणसी इकाई को सूचना मिली थी कि आजमगढ़ के रौनापार इलाके में वांछित बदमाश वाकिफ अपने साथियों के साथ किसी वारदात की तैयारी में है. इस पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की. पुलिस को देखकर वाकिफ ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से वाकिफ घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसटीएफ के अनुसार, वाकिफ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, जौनपुर और संत कबीर नगर में सक्रिय था. वह गौ-तस्करी और लूट की कई घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है. मुठभेड़ में शामिल टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है. शुक्रवार दोपहर तक वाराणसी एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस (STF and Azamgarh Police) वाकिफ के आपराधिक नेटवर्क और उसके साथियों के ठिकानों की छानबीन में जुटी है.




