Current Date

सड़क दुर्घटना में घायल करन हार गया जिंदगी की जंग, और मौके पर खड़े लोगों व पुलिसकर्मियों की मर गई इंसानियत…खबर पढ़कर आप भी तमाशबीनों को कोसने पर हो जायेंगे मजबूर

|
Published on: 6 November 2025, 5:41 pm IST
Subscribe

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे ने न सिर्फ एक घर का चिराग बुझा दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि लोगों और तंत्र की इंसानियत अब कितनी खोखली हो चुकी है. सड़क किनारे खून से लथपथ 20 वर्षीय करन यादव जिंदगी और मौत से जूझता रहा, लेकिन मदद करने के बजाय लोग बस तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. वाराणसी से घर लौटते वक्त एफसीआई गोदाम के पास हुई दुर्घटना के बाद करन आधे घंटे तक तड़पता रहा. किसी ने आगे बढ़कर उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. आखिरकार आशीष चौहान नाम के युवक ने डायल 112 पर फोन किया तो पीआरवी कर्मी पहुंचे, लेकिन उनके पास सरकारी वाहन होने के बावजूद उन्होंने घायल को अस्पताल ले जाने की जगह सड़क पर खड़े होकर प्राइवेट गाड़ियों को रुकवाने की कोशिश की. अंत में टोटो से करन को राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय भेजा गया. वहां भी लापरवाही का सिलसिला जारी रहा. अस्पतालकर्मियों ने स्ट्रेचर तक नहीं दिया और घायल को भीतर ले जाने से मना कर दिया. जब तक आशीष ने जिद कर यातायात पुलिस कर्मियों से मदद ली, तब तक करन की सांसें थम चुकी थीं. करन यादव, मारुति नगर निवासी संजय यादव का इकलौता बेटा था। पिता की आंखों के सामने अब सिर्फ एक सवाल रह गया है — “क्या किसी की जान इतनी सस्ती हो गई है कि सड़क पर तड़पता इंसान भी किसी का दिल नहीं पिघला सकता?”
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. चंदौली एसपी आदित्य लांघे ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन सवाल अभी भी हवा में गूंज रहा है — अगर उस वक्त किसी ने मदद की होती, तो क्या करन आज ज़िंदा होता?
यदि मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मी सरकारी वाहन से समय रहते करन को अस्पताल पहुंचा देते तो क्या अपने मां बाप का एकलौता चिराग करन की जान बच‌ सकती थी? शायद हां, लेकिन दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और वहां खड़े लोगों की इनसानियत करन की मौत‌ से पहले ही मर चुकी थी…..

अगला लेख

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
error: Content is protected !!