चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के मड़ई (झंडापुर) गांव के नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर में गले पर गंभीर चोट के निशान होने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार क़ी सुबह ग्रामीणों ने नहर किनारे एक शव देखा. सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला. मृतक युवक शर्ट, बनियान और पैंट पहना हुआ है. मृतक क़ी उम्र करीब 22 साल बताई गई. पुलिस ने आसपास के गांव से जुटे करीब सैकड़ो ग्रामीणों से पहचान का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.
अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. गर्दन पर मौजूद चोट के निशानों के कारण हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता, बाकी अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है.




