चंदौली: एक कहावत है कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’. यह कहावत एक हादसे के दौरान फिर सच साबित हुई है. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन युवक बाल-बाल बच गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई.
जानकारी के अनुसार झारखंड के टाटा शहर से कार में सवार होकर तीन युवक सोमवार को वाराणसी आ रहे थे. जब वह चंदौली हाइवे जिला अस्पताल के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर के बाद कार के ऐयर बैग खुल गए और कार सवार तीनों युवक बाल बाल बच गए. कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचित किया.




