चंदौली: आर्थिक तंगी से क्षुब्ध एक ऑटो चालक ने घर के कमरे में बंद होकर खुदकुशी कर ली. स्वाजनों के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी शिव प्रसाद सिंह (36) ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. पड़ोसी ग्रामीणों ने बताया मृतक कुछ दिनों से मानसिक तनाव से ग्रसित था तो वही आर्थिक परेशानी का भी सामना कर कर रहा था. शनिवार को अपने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर कूदकुशी कर लिया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से अंदर देखा तो फांसी के फंदा पर लटका हुआ है. यह देख स्वाजन चिखना चिल्लाना शुरु कर किया. चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदा से नीचे उतारा. मृतक के पत्नी ममता देवी पुत्र शिवम व सत्यम का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.




