
चंदौली। जनपद में बिना रिफ्लेक्टर, हेडलाइट और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का संचालन लगातार हादसों को जन्म दे रहा है, पी7 न्यूज़ (P7 News ) ने पहले ही इस लापरवाही पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन अफसरों की नींद अब तक नहीं खुली. नतीजा यह हुआ कि सोमवार को एक और दर्दनाक हादसा हो गया. बालू से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नवीन मंडी के समीप गुजर रही थी कि अचानक उसका पहिया निकल गया और ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गई. हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी हिनौती गांव (सदर कोतवाली क्षेत्र) के निवासी हैं. बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार सवार दोनों एक ही गांव के हैं, जिसके चलते आपसी समझौते में मामला दबा दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं. बिना नंबर प्लेट, बिना हेडलाइट और बिना रिफ्लेक्टर के ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रात में सड़कों पर खुलेआम फर्राटा भर रही हैं. बता दें शुक्रवार देर शाम शहाबगंज में एक टोटो सवार युवक ऐसे ही ट्रैक्टर से टकरा गया. उसे गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. जहां आज भी उसका इलाज चल रहा है. पी7 न्यूज़ (P7 News) ने पहले ही चेताया था कि अगर ऐसे वाहनों पर रोक नहीं लगी तो कोई न कोई परिवार अपूरणीय क्षति झेलेगा. दुखद यह है कि चेतावनी के बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता एक और हादसे की वजह बन गई.




