अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव स्थित ब्रम्ह बाबा मंदिर में मंगलवार की देर रात चोरी हो गई. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां से कीमती सामान और नकदी चुरा ली. चोरों ने मंदिर से दो घंटे, नकदी भी ले गए. अपनी पहचान छिपाने के लिए शातिर चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ लिया. इसके पहले भी मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है. सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया पुलिस गस्त के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है. इसके पहले भी कई बार मंदिर में चोरी हो चुकी है. पुलिस ने अभी एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस मामले की तप्तीश में जुट गई. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
गोधना गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर से घंटे और नकदी ले उड़े चोर, CCTV कैमरा भी उखाड़ ले गए चोर
अगला लेख




