वाराणसी। सर्दी की दस्तक के साथ ही जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार देर रात सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवा चौराहे के पास स्थित ईशान ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास हुआ. दुकान स्वामी रवि सेठ रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. इसी दौरान करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर बल्ली और रॉड की मदद से दुकान का शटर उखाड़ने लगे.
बता दें चोरों ने शटर लगभग आधा तोड़ भी दिया था, तभी पास ही दुकान के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की नींद खुल गई. हलचल सुनते ही उसने आवाज लगाई, जिसके बाद चोर घबराकर मौके से फरार हो गए. घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है. फुटेज में चोरों के हुलिए भी दिखाई दे रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार दुकानों और मकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन गश्त व्यवस्था कमजोर होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं. सारनाथ के व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कवरेज मजबूत करने की मांग की है




