सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुर गांव के समीप बुधवार क़ी शाम मैजिक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चला रहें आजाद सक्सेना 22 क़ी मौके पर मौत हो गई. एक अन्य युवक रोहित कुमार 25 गंभीर रूप से घायल हो गया, रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सकलडीहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंदौली रेफर किया गया.
बाजार से सामान ख़रीदारी कर घर लौट रहे थे दोनों बाइक सवार
यह घटना तब हुई जब सकलडीहा बाजार से खरीदारी कर दोनों युवक बाइक से अपने गांव अपने गांव छित्तमपुर लौट रहे थे. संघन तिराहा से आगे निकले ठीक सामने आ रही मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आजाद सक्सेना क़ी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इकलौते आजाद की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.सूचना के बाद पहुंची सकलडीहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई. इकलौती पुत्र क़ी मौत से माँ बेसुध हो जा रही थी. घटना के बाद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज़ाद सक्सेना अविवाहित था और घर का इकलौता था. आज़ाद घर पर रहकर पढ़ाई करता था. मौत क़ी सूचना पर जिला अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.




