चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिधीताली गांव में बुधवार क़ी दोपहर किन्नरों की दबंगई का मामला सामने आया. आरोप है कि नेग को लेकर विवाद के बाद किन्नरों ने एक विवाहिता से मारपीट करते हुए उसका मंगलसूत्र और झुमका छीन लिया. इसके साथ ही उन्होंने घर और दुकान में भी तोड़फोड़ की. सिधीताली निवासी राहुल जायसवाल की परचून की दुकान है. बीते 12 सितंबर को उनके घर पुत्र का जन्म हुआ था. करीब डेढ़ महीने बाद बुधवार दोपहर आधा दर्जन किन्नर नेग लेने के लिए पहुंचे. राहुल की मां ने एक हजार रुपये देने की पेशकश की, लेकिन किन्नर इससे नाराज हो गए. आरोप है कि उन्होंने पैसे फेंक दिए और ज्यादा नेग की मांग करने लगे.
विवाद बढ़ने पर किन्नर घर के अंदर चले गए और राहुल की पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए मंगलसूत्र व झुमका छीन लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने दुकान का सामान भी सड़क पर फेंककर नुकसान पहुंचाया. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित राहुल जायसवाल ने अलीनगर थाने में चार नामजद किन्नरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहरीर के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
जिले में किन्नरों का बढ़ता उपद्रव, नेग के नाम पर लूटपाट और मारपीट से लोग परेशान
चंदौली। जिले में किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. नेग के नाम पर मनमानी वसूली के साथ अब वह मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, कई जगह विवाह या बच्चे के जन्म पर बधाई देने पहुंचे किन्नर 20 से 25 हजार रुपये नकद और आभूषण तक की मांग की. रकम न मिलने पर वह हंगामा, गाली-गलौज और कभी-कभी हाथापाई तक करने लगते हैं. इससे आम लोग दहशत में हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे किन्नरों के समूहों पर नियंत्रण जरूरी है.




